फतेहपुर, जनवरी 17 -- फतेहपुर, संवाददाता श्रद्धालुओं को होने वाली परेशानियों को देखते हुए भाजपा के एक शीर्ष नेता द्वारा दिए गए निर्देश के बाद असनी में जहां घाट बनाए जाने की योजना तैयार की जा रही है, वहीं भिटौरा स्थित गंगा घाट का भी कायाकल्प कराए जाने की तैयारी है। शुक्रवार को भाजपा अल्पसंख्य मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मो.असलम के साथ सिंचाई खंड के एई पंचम नवाब सिंह सहित जेई आरके सिंह व आशीष बिंद की टीम द्वारा दोनों घाटों का सर्वे कर तकनीकी बारीकियों को परखने के साथ ही प्राक्कलन तैयार किए जाने का तानाबाना बुना जा रहा है। ऐतिहासिक इमारत का भी होगा कायाकल्प एई ने बताया कि असनी गंगा घाट पर बनी सीढ़ियों की ऊंचाई अधिक होने के साथ ही यहां की रिटर्निंग वॉल को भी बनाया जाएगा। बताया कि घाट पर स्थित प्राचीन इमारत के साथ ही यहां पर स्थित प्राचीन मंद...