फतेहपुर, नवम्बर 11 -- फतेहपुर। असनी पुल बंद होने और डलमऊ पुल पर ओवरलोडेड वाहनों का लोड़ बढ़ने से लखनऊ, रायरबरेली की ओर जाने वाले यात्रियों की मुसीबत बढ़ सकती है। डेली ओवरलोडेड वाहनों की कतार के कारण पुल का स्पेंसशन जॉइंट क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। स्टेटिक व व्याब्रटिक बैलेंस अनबैलेंस होने पर पुल टूट सकता है। लोकनिर्माण विभाग रायबरेली ने ओवरलोडेड वाहनों पर चिंता जताते हुए फतेहपुर के जिला प्रशासन से 80 टन लेकर गुजरने वाले खनिज पदार्थ,रोड एग्रीगेट्स व बिल्डिंग मैटेरियल के वाहनों पर रोक लगाने के लिए पत्राचार किया है। लोकनिर्माण विभाग रायबरेली निर्माण खंड-एक सहायक अभियंता डीके वर्मा ने सीओ सिटी को भेजे गए पत्र में कहा कि ओवरलोडेड वाहनों के कारण आए दिन जाम लगता है। पुल के एक लेन पर इन वाहनों की लंबी कतार लगती है, जबकि दूसरे लेन से ओवरलोडेड वाहनों ...