आरा, फरवरी 28 -- आरा। शहर के धोबीघाट स्थित एटूजेड पीएसएस से निर्गत असनी, जीरोमाइल और उदवंतनगर फीडरों से आज शनिवार को चार घंटे बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। सड़क निर्माण कार्य के लिए आज सुबह 11 बजे से दोपहर बाद तीन बजे तक इन फीडरों से बिजली बंद रहेगी। वहीं आरा शहरी फीडर संख्या चार, पांच और सुधा डेयरी फिडरों से भी आज सात घंटे विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। सुधा डेयरी फिडर के 11 हजार के जर्जर तारों को केबुल से बदलने के लिए आज सुबह 10 बजे से शां पांच बजे तक जापानी फार्म पीएसएस से निर्गत इन फीडरों से बिजली बंद रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...