कोडरमा, दिसम्बर 25 -- सतगावां। प्रखंड के कटैया पंचायत अंतर्गत ग्राम असनाकोनी में बुधवार को जिला परिषद सदस्य नीतू कुमारी के नेतृत्व में गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों के बीच कंबल का वितरण किया गया। बताया गया कि कुछ दिन पूर्व पुलिस एवं ग्रामीणों के बीच हुए मामूली विवाद के दौरान जिन गरीब परिवारों पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी, उन परिवारों के साथ-साथ गांव के अत्यंत निर्धन परिवारों को भी कंबल उपलब्ध कराए गए। कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान जिला परिषद सदस्य नीतू कुमारी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि वे किसी प्रकार की चिंता न करें, वे हर परिस्थिति में ग्रामीणों के साथ खड़ी हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि गरीबों पर किसी भी तरह का अन्याय या अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और यदि कहीं कोई अन्याय होता है तो उसके खिलाफ हर संभव प्रयास किया जाएगा।

हिं...