कटिहार, जनवरी 28 -- आजमनगर, एक संवाददाता असद हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए आजमनगर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी। हत्याकांड के आरोपी बैरिया पंचायत के वर्तमान मुखिया अबू तालिब को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बताते चलें कि बैरिया पंचायत स्थित सिकटिया गांव में एक 22 वर्षीय युवक की हत्या कर तालाब में फेंक दिया गया था। बाद में पंचायत कर मामले को रफा दफा भी कर दिया गया। मृतक असद के पिता द्वारा न्यायालय में परिवाद दायर करने के बाद कोर्ट के आदेश पर आजमनगर थाना में मामला दर्ज कराया गया। कोर्ट के आदेश पर कब्र से लाश निकाला गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेजा गया। हत्याकांड के सुपरविजन रिपोर्ट समर्पित होने के बाद पुलिस के वरीय अधिकारी द्वारा केस को ट्रू किया गया। इसके बाद पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी क...