नई दिल्ली, दिसम्बर 8 -- यूपी के कैसरगंज से पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने सोमवार को एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी पर टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि ओवैसी के पूर्वज हिंदू थे। बोले, ब्राह्मण कुल में ओवैसी का जन्म हुआ था। पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह शहर में निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे। बृजभूषण शरण सिंह ने वंदेमातरम के मुद्दे पर कहा कि यह भारत में नहीं तो क्या पाकिस्तान में गाया जाएगा। उनका बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि, लाइव हिन्दुस्तान किसी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने वंदे मातरम के विरोध पर कांग्रेस को घेरा। कांग्रेस जानबूझकर ऐसे मुद्दों पर देश का ध्यान ले जाती है। इन्हीं मुद्दों के कारण हुई है कांग्रेस की दुर्गति। वंदे मातरम को आधार बनाकर स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई...