बरेली, मई 25 -- असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी नेता नदीम कुरैशी को पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया है। रविवार को पुलिस ने मौला नगर स्थित उनके आवास पर नजरबंद कर दिया। नदीम कुरैशी ने रविवार की दोपहर दो बजे वक्फ संशोधन बिल के विरोध में मानव श्रृंखला करने का ऐलान किया था। नदीम कुरैशी ने आईएमआईएम के सोशल साइट्स ग्रुप पर हाउस अरेस्ट की तस्वीरें साझा की है। ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के आह्वान पर पार्टी के नेता नदीम कुरैशी ने अपने मौला नगर स्थित आवास व कैम्प कार्यालय पर वक्फ संशोधन बिल के विरोध में ह्यूमन चैन प्रोटेस्ट का ऐलान किया था। नदीम कुरैशी ने बताया कि पुलिस ने उनको हॉउस अरेस्ट कर लिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें इसलिए हाउस अरेस्ट किया है क्योंकि वे वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ मानव श्रृंखला करके...