बरेली, अगस्त 4 -- मीरगंज, विद्युत केबिल जलने से असदनगर की विद्युत आपूर्ति नौ दिनों से ठप है। गत 26 जुलाई की सुबह असदनगर में लीलाधर शर्मा के घर से नेकपाल मौर्य के घर के सामने ट्रांसफार्मर तक लगभग 800 मीटर केबिल चल गई। केबिल जलने से गांव की विद्युत आपूर्ति ठप है। प्रधान ने गत दिनों इसकी सूचना विद्युत उपकेंद्र को दी। केबिल न बदले जाने पर प्रधान जितेंद्र गंगवार एवं ग्रामीणों ने मामले की शिकायत शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम से की। ग्रामीण उपकेंद्र के अवर अभियंता सोमप्रकाश ने बताया केबिल जल गई है। ठेकेदार से बात हो गई है। शीघ्र ही गांव में नई केबिल डालकर बिजली आपूर्ति शुरू हो जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...