रामगढ़, सितम्बर 29 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। नवरात्र के शुभ अवसर पर बिजुलिया स्थित श्री श्री दुर्गा पूजा समिति की ओर से निर्मित भव्य पंडाल और पट का रविवार की देर शाम गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने फीता काटकर उद्घाटन किया। मौके पर समिति के पदाधिकारियों और श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक उनका स्वागत किया। मौके पर सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि दुर्गा पूजा केवल धार्मिक आस्था ही नहीं बल्कि सत्य की असत्य पर विजय का प्रतीक भी है। उन्होंने कहा कि माता दुर्गा की सच्चे मन से आराधना करने पर जीवन की कठिनाइयाँ दूर होती हैं और घर-परिवार में सुख-समृद्धि आती है। सांसद ने उपस्थित श्रद्धालुओं को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएँ दीं और कहा कि "माता दुर्गा आप सबके जीवन में खुशहाली और शांति लाएँ।"समिति की ओर से इस वर्ष विशेष आकर्षक पंडाल और भव्य प्रतिमा की स्थाप...