लोहरदगा, सितम्बर 30 -- लोहरदगा, संवाददाता।लोहरदगा कुड़ू प्रखंड के बड़की चांपी दुर्गा मंदिर परिसर में तीन दिवसीय भक्ति जागरण सह रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि लोहरदगा एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा, विशिष्ट अतिथि सीओ संतोष उरांव, थाना प्रभारी मनोज कुमार ने की। मुख्य पुजारी अनुप देव पौराणिक ने अनुष्ठान किया। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बड़की चांपी के स्कूली बच्चियों द्वारा सबसे पहले मां दुर्गे की आरती वंदन किया गया। छात्राओं द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, रामायण पर आधारित नाटक और लोकनृत्य प्रस्तुत किया गया, जिसने लोगों का मन मोह लिया। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा ने कहा कि दुर्गा पूजा असत्य पर सत्य की जीत है। हम सभी को मिलकर सरकार और प्रशासनिक गाइडलाइंस के मुताबिक त्योहार की खुशियां मनानी चाहिए। किसी तरह ...