रुद्रपुर, नवम्बर 27 -- काशीपुर, संवाददाता। सीडीओ ने एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय का निरीक्षण किया। वहीं उन्होंने चिकित्सा प्रबंधन समिति की बैठक ली। गुरुवार की शाम मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी ने एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय पहुंचे। उन्होंने अस्पताल की इमरजेंसी, महिला-पुरुष वार्ड, ट्रामा सेंटर, औषधी वितरण काउंटर, प्रसव कक्ष, एसएनसीयू कक्ष और छत का निरीक्षण किया। वहीं उन्होंने सीएमएस कक्ष में चिकित्सा प्रबंधन समिति की बैठक ली। इस दौरान सीएमएस ने अस्पताल में सीसीटीवी कैमरे लगवाने, सफाई कार्य के लिए टेंडर निकलवाने, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए प्रोजेक्टर उपलब्ध कराने की मांग की। इसके अलावा चतुर्थ श्रेणी कर्मियों की नियुक्तियां कराने, पोस्टमार्टम हाउस के लिए स्वच्छक उपलब्ध कराने, ऑक्सीजन प्लांट के लिए ऑपरेटर रखने, आउटसोर्सिंग के माध्यम से एक ल...