जहानाबाद, फरवरी 26 -- पुण्य तिथि पर याद किए गए पूर्व विधायक स्व असगर हुसैन जहानाबाद, कार्यालय संवाददाता जहानाबाद के पूर्व विधायक स्व असगर हुसैन की बारहवीं पुण्य तिथि पर मंगलवार को प्रार्थना सभा आयोजित की गयी। सभा की अध्यक्षता असगर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट जहानाबाद के अध्यक्ष अजहर जमील उर्फ मुन्ना हुसैन ने की। इस मौके पर हाजी कारी मुस्लिम अय्याज साहब ने कहा कि आज मरहूम असगर हुसैन साहब को गुजरे हुए बारह साल बीत गए लेकिन उनकी याद आज भी लोग कर रहे हैं। सभा में उपस्थित संख्या यह साबित करती है कि असगर साहब एक नेक दिल इंसान थे। वे हर वर्ग में लोकप्रिय थे। उनके द्वारा भाई चारा का संदेश और उनके कार्य काल में किए गए कार्यों को आज भी लोग याद करते हैं। हम लोग याद कर उन्हे सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। सभा में उनके परिवार के सदस्य अंजर हुसैन (बिट्टू...