गिरडीह, फरवरी 3 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी के असको गांव के पास अवस्थित गादी-रानीडीह नदी में श्रद्धालुओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर माघी छठ पूजा महोत्सव मनाया। सोमवार को व्रतियों द्वारा उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही चार दिवसीय सूर्य उपासना का इस महापर्व का समापन हो जाएगा। असको गांव निवासी बालेश्वर राय, कृष्ण मुरारी राय एवं रामचन्द्र राय आदि लोगों ने बताया कि पांच वर्षों के बाद गांव में चार दिवसीय माघी छठ पूजा सह बड़का पर्व का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें शुक्रवार को नहाय-खाय के साथ अनुष्ठान शुरू किया गया। दूसरे दिन शनिवार को खरना प्रसादी, तीसरे दिन रविवार को अस्ताचलगामी सूर्य को गादी-रानीडीह नदी में अर्घ्य दिया गया। सोमवार सुबह में छठव्रतियों द्वारा अपने घर के आंगन में उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के बाद प्रसादी वितरण के ...