गिरडीह, दिसम्बर 12 -- देवरी। देवरी के असको स्थित दुबे बाबा मंदिर के पास ग्रामीण जलापूर्ति के लिए साल 2002 में लाखों रुपए की लागत से बनी करीब पन्द्रह लाख लीटर क्षमता पानी की टंकी बेकार पड़ी है। लाखों रूपये की लागत से बनी इस टंकी से ग्रामीणों को एक बूंद पानी नहीं मिल पाया और देखते ही देखते जर्जर होकर यह टंकी बेकार साबित हो गयी है। अब पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के द्वारा भी इसे मृत घोषित किया जा चुका है। जर्जर हो चुके यह जलमीनार कभी भी जमींदोज हो सकता है। जलमीनार के ध्वस्त होने से जान माल की भारी क्षति होने की संभावना को देखते हुए इसे तोड़ने की मांग की जा रही है। इस संबंध में बताया गया कि झारखंड गठन के बाद साल 2002 में प्रदेश पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री जलेश्वर महतो, खान मंत्री रविन्द्र कुमार राय, जमुआ विधायक बलदेव हाजरा की अगुवाई में लाखों रूपये...