कोडरमा, नवम्बर 23 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। रोटरी कोडरमा इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के रोमांचक फाइनल मुकाबले में असंस्कार इंटरनेशनल स्कूल ने शानदार खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए झारखंड पब्लिक स्कूल को 47 रनों से हराकर विजेता बनने का गौरव हासिल किया। फाइनल मैच सीएच हाई स्कूल मैदान में खेला गया, जहां बड़ी संख्या में खेल प्रेमियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए संस्कार इंटरनेशनल स्कूल ने 29.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 184 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से रंजन ने 35, मयंक ने 26, रंजन ने 21 और अभिजीत ने 19 रन का योगदान दिया। झारखंड पब्लिक स्कूल की ओर से गेंदबाजी करते हुए अभिनव और प्रिंस ने दो-दो विकेट तथा अश्विन, अयान और अमन ने एक-एक विकेट झटके। जवाबी पारी खेलने उतरी झारखंड पब्लिक स्कूल की टीम निर्धा...