रांची, दिसम्बर 2 -- रांची, वरीय संवाददाता। इंडियन कंफेडरेशन ऑफ इंडिजिनियस एंड ट्राइबल पीपुल्स नई दिल्ली द्वारा आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला मंगलवार को संपन्न हुई। आयोजन डॉ कामिल बुल्के पथ स्थित एसडीसी सभागार में किया गया। मुख्य वक्ता कंफेडरेशन के महासचिव विक्टर मालतो ने कहा कि संसद ने अनुच्छेछ 243 जेडसी 3 के आलोक में आज तक नगर पालिकाओं के प्रावधानों का अनुसूचित क्षेत्रों में विस्तार नहीं किया है। इस प्रकार अनुसूचित क्षेत्रों में नगर पालिकाओं के प्रावधान असंवैधानिक रूप से कार्य करते हुए हमारी जमीन की प्रकृति बदलते हुए हमें संवैधानिक अधिकारों से वंचित कर रहे हैं। अध्यक्षता करते हुए एम सीमाचल ने बताया कि कार्यशाला में भारत के विभिन्न अनुसूचित क्षेत्र वाले राज्यों से प्रतिनिधि शामिल हुए। साथ ही झारखंड के अनुसूचित क्षेत्रों से भी मान्य...