एटा, नवम्बर 26 -- सेल्स प्रमोशन कर्मचारियों (स्पेस) ने समस्याओं को लेकर बुधवार को प्रदर्शन किया और मांगों को लेकर एक प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में श्रम कानूनों पर रोक लगाने समेत अन्य समस्याओं को रखा। कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है। सौंपे गए ज्ञापन में बताया कि सरकारी कार्रवाई के अभाव में सेल्स प्रमोशन कर्मचारियों को उनके नियोक्ताओं द्वारा अपनाई जाने वाली विभिन्न अनुचित श्रम प्रथाओं का शिकार होना पड़ता है। स्पेस को नियोक्ता अवैध तरीके से स्थानांतरित कर रहे हैं। अवैध रूप से उनका काम रोक रहे हैं और अवैध रूप से नौकरी से बर्खास्त कर रहे हैं. वे फर्जी मुद्दे बनाकर कर्मचारियों को वेतन और यात्रा खर्च का भुगतान करने से इनकार कर देते है। बिक्री संवर्धन कर्मचारी अधिनियम और अन्य श्रम कानूनों का उल्लंघन कर रहे हैं, वे नि...