हाथरस, अक्टूबर 30 -- ।सीएम डैशबोर्ड के अंतर्गत विकास कार्यों में असंतोषजनक रैंकिंग वाले विभागों की प्रगति की समीक्षा कलेक्ट्रेट सभागार में करते हुए जिलाधिकारी अतुल वत्स ने संबंधित अधिकारियों को रैंकिंग में अपेक्षित सुधार लाने के सख्त निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने ग्राम्य विकास विभाग के अंतर्गत संचालित योजनाओं विशेष रूप से स्वयं सहायता समूह एवं आवास योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष लंबित केवाईसी कार्य को शीघ्र पूर्ण किया जाए, ताकि विभाग की रैंकिंग में सुधार लाया जा सके। अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देशित करते हुए कहा कि जल जीवन मिशन के तहत शेष कार्यों को त्वरित गति से पूरा किया जाए। साथ ही नियमित जलापूर्ति सुनिश्चित करने के साथ ही खोदी गई सड़कों की मरम्मत का कार्य भी शीघ्र पूर्ण किया जाए। जिला बेसिक शिक...