भदोही, जुलाई 15 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। कलक्ट्रेट सभागार में सोमवार को डीएम शैलेष कुमार ने आईजीआरएस निस्तारण संबंधित बैठक अधिकारियों संग लिए। इसमें डीएम ने तहसील दिवस संदर्भ सहित अन्य संदर्भों के सापेक्ष प्राप्त न्यायालयों की रिट, निस्तारण एवं लंबित शिकायतों की समीक्षा की। डिफाल्टर श्रेणी और असंतुष्ट फीडबैक से संबंधित अधिकारियों के प्रति डीएम कड़ी नाराजगी जाहिर किए। चेताए कि इन कार्यों में किसी स्तर से लापरवाही बरती गई तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई होना तय है। इस दौरान डीएम ने कहा कि जिन विभागों में शत-प्रतिशत असंतुष्ट फीडबैक हैं, उन विभागों के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होना तय है। जन संवाद दिवस पर शिकायतकर्ताओं से संपर्क कर उनकी समस्याओं का निस्तारण गुणवत्ता पूर्ण कराएं। माह जून में आईजीआरएस की रैकिंग प्रदेश में सातवें रैंप पर आ...