भागलपुर, सितम्बर 28 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। नगर निगम की ओर से पिछले दिनों करीब 34 करोड़ से शहर के सभी 51 वार्डों में विकास योजनाओं को लेकर टेंडर जारी किया गया था। उक्त टेंडर जारी किए जाने के बाद कई पार्षदों में इसको लेकर असंतोष देखा गया। जिसके बाद पार्षदों ने मेयर व नगर निगम प्रशासन के विरुद्ध मोर्चा खोलते हुए विरोध भी किया था। उक्त मामले को ध्यान में रखते हुए नगर आयुक्त की ओर से सभी वार्डों में योजनाओं की राशि में समानता बनाए रखने के लिए सशक्त स्थायी समिति की शनिवार को आयोजित बैठक में 73 योजनाओं का कार्यालय प्रस्ताव लाया गया। जोकि करीब 8.73 करोड़ रुपये का था। लाए गए प्रस्ताव में ऐसे वार्डों की विकास योजनाएं थी जिनमें जारी की योजनाएं कम राशि की थी या फिर योजना की संख्या कम थी। नगर आयुक्त शुभम कुमार ने बताया कि लाए गए प्रस्ताव के जरिए ...