लातेहार, जून 19 -- छिपादोहर, प्रतिनिधि। छिपादोहर- गारू मुख्य मार्ग पर लाभर शिव मंदिर के समीप बुधवार की सुबह एक स्कॉर्पियो वाहन असंतुलित होकर दुघर्टनाग्रस्त हो गई। सिंगल रोड पर गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण सड़क जाम हो गया। जिसस दो घंटे तक आवागमन बाधित हो गया। बाद में स्थानीय प्रशासन की मदद से जेसीबी मशीन के माध्यम से स्कार्पियो गाड़ी को सड़क से हटाया गया। जिसके बाद आवागमन सामान्य हुआ। ज्ञात हो कि पिछले साल छिपादोहर गारू मुख्य मार्ग के किनारे एक निजी टेलीकॉम कंपनी ने केवल बिछाने के लिए गड्ढा किया था। केबल बिछाने के बाद गड्ढे को ढंग से भरा नहीं गया। जिससे बरसात के दिनों में वाहनों को साइड देने में अक्सर दुर्घटनाग्रस्त होती रहती हैं। पिछले साल भी एक सवारी बस समेत कई गाड़ियां केबल द्वारा बिछाए गए गड्ढे में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। ...