बलरामपुर, अक्टूबर 27 -- ललिया/हर्रैया,संवाददाता। ललिया थाना क्षेत्र के मदरहवा गांव के पास सोमवार की भोर असंतुलित होकर बैलगाड़ी गहरे तालाब में गिर गई। हादसे में बैलगाड़ी पर सवार पिता-पुत्र डूब गए। जब तक मदद मिलती दोनों गहरे पानी में चले गए। गोताखोरों की मदद से घंटों बाद डूबे पिता-पुत्र के शवों को तालाब से बाहर निकाला गया। हादसे में दोनों बैलों की भी मौत हो गई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया। एक ही घर के दो लोगों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। गांव में भी सन्नाटा पसरा रहा। परिजनों का कहना है कि सुबह दोनों लोग दूसरे गांव पुआल लादने के लिए बैलगाड़ी से जा रहे थे। थाना हरैया क्षेत्र के मोतीपुर गांव निवासी सहजराम जायसवाल (54 वर्ष) अपने पुत्र दीपक जायसवाल (25 वर्ष) के साथ सोमवार की सुबह करीब छह बजे बैलगाड़ी से पुव...