फिरोजाबाद, नवम्बर 1 -- फिरोजाबाद। थाना सिरसागंज करहल रोड पर तेज गति से जा रही एक लोडर मैजिक संतुलित होकर पलट गई। जिससे उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई। कई घायल हो गए पुलिस मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई। वहीं घायलों को वहीं पर भर्ती कर दिया है। थाना रसूलपुर क्षेत्र के राठौर नगर निवासी गौतम की मां की मौत थाना सिरसागंज के नगला बुधुआ में हो गई थी। जिसमें 32 वर्षीय नीरज पुत्र हुंडी लाल और 55 वर्षीय हरिश्चंद्र पुत्र दिवारी लाल के साथ अन्य लोग भी गमी में भाग लेने के लिए गए थे। गमी से लौट कर वह लोडर मैजिक से फिरोजाबाद आ रहे थे। लोगों की माने तो रास्ते में दिहुली के समीप स्टेरिंग फेल होने के कारण गाड़ी असंतुलित हो गई। जिससे गाड़ी एक गड्ढे में जा गिरी। हादसे के बाद वहां चीख पुकार मच गई। चीख पुकार सुन आसपास के लोग मौके प...