लखनऊ, जून 25 -- प्रदेश में ऐसे बूथ जहां पर असंतुलित लिंगानुपात है, वहां पर विशेष अभियान चलाकर नए मतदाता बनाए जाएंगे। कई बूथ ऐसे हैं, जहां पर पुरुषों के मुकाबले बहुत कम महिलाओं के नाम मतदाता सूची में हैं। ऐसे बूथों पर विशेष कार्ययोजना बनाकर बीएलओ के माध्यम से समूहवार जागरूकता व नामांकन कराया जाएगा। यह निर्देश मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने दिए। बुधवार को राजधानी स्थित उत्तर प्रदेश प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी (उपाम) में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (ईआरओ) के प्रशिक्षण कार्यक्रम में उन्होंने त्रुटि रहित मतदाता सूची बनाने और 18 से 19 वर्ष की आयु के नए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने के निर्देश दिए। यहां 144 ईआरओ के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि हर पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में जोड़ा ज...