औरैया, दिसम्बर 6 -- शनिवार की देर शाम कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस किनारे सर्विस रोड पर एक बाइक सवार युवक असंतुलित होकर पेड़ से टकराते हुए खड्ड में पलट गया। जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। कोतवाली के गांव मलकपुर करमपुर निवासी अजब सिंह का 32 वर्षीय पुत्र संजय कुमार शनिवार की देर शाम औरैया से बाइक द्वारा घर जा रहा था। जब वह बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस किनारे सर्विस रोड पर जा रहा था तो बखरिया गांव के सामने तेज रफ्तार बाइक असंतुलित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकराते हुए गहरे खड्ड में जा गिरी। घटना में बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। खबर पाकर घर वाले मौके पर पहुंचे और संजय को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां डाक्टर ने उपचार में उसकी हालत चिंताजनक देखते हुए सैफई रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...