लखीसराय, मार्च 3 -- बड़हिया, ए.सं.। प्रखंड क्षेत्र स्थित रामनगर गैस गोदाम के समीप सोमवार को एनएच 80 पर जा रहा एक पीकअप वाहन असंतुलित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरा। हालांकि इसमें किसी तरह की कोई क्षति अथवा हताहत नहीं हुई है। जानकारी अनुसार पिकअप वाहन पर सब्जी लदा था। जो पश्चिम बंगाल से बड़हिया के रास्ते बेगूसराय जा रहा था। हालांकि हुए हादसा बाद वाहन पर लदे सब्जी को उतार कर, ट्रैक्टर की मदद से पिकअप वाहन को भी गड्ढे से बाहर निकाल लिया गया। जिस पर फिर से सब्जी को लोड कर वाहन अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान कर गया। इस क्रम में आसपास के ग्रामीणों का भरपूर सहयोग मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...