फिरोजाबाद, मई 1 -- थाना नारखी क्षेत्र में बुधवार की रात तेज गति से जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली असंतुलित होकर पलट गई। हादसे में 13 लोग घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया है। जनपद एटा के क्षेत्र दौलतपुर जालोखा निवासी डेढ़ दर्जन लोग थाना टूंडला के गांव में आयोजित त्रयोदशी संस्कार में भाग लेने आए थे। देर रात सभी ट्रैक्टर में सवार होकर वापस घर जा रहे थे। थाना नारखी के क्षेत्र साहपुर के समीप तेज गति से जा रहा ट्रैक्टर अचानक असंतुलित होकर पलट गया। जिसमें मोहित 27, सुनील 35, मुस्कान 10, सलोनी 16, गणेश 34, अवनीश 45, राजकुमारी 35, नीशू 20, ममता 32 , आशी 16, कमलेश 35 , लीला 35 तथा देवकुमार घायल हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...