महाराजगंज, मई 17 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। टेंशन और अनियमित खानपान लोगों को बहुत जल्द उच्च रक्तचाप की मरीज बना रही है। इसकी तस्दीक जिला अस्पताल पहुंचे मरीज कर रहे हैं। शु्क्रवार को ओपीडी में पहुंचे 1058 मरीजों में 300 बीपी पीड़ित शामिल रहे। इनकी हिस्ट्री में असंतुलित आहार और टेंशन के साथ ही धूम्रपान बताया गया है। त्वरित इलाज नही मिलने पर पीड़ित को ब्रेन हेमरेज और हृदय रोग पीड़ित हो जाते हैं। जिला अस्पताल के बार रोग विशेषज्ञ डॉ. राकेश रमन ने बताया कि उच्च रक्तचाप साइलेंट किलर है। यह शरीर में धीरे-धीरे बढ़ता है। इसके कारण मायोकार्डियल इंफार्क्शन, स्ट्रोक, हार्ट फेलियर जैसी कई हृदय संबंधी बीमारियां हो जाती है। इसका सही समय पर पता कर इलाज व सावधानी बरतना जरूरी है। शुक्रवार को बाल रोग से लेकर फिजिशियन ओपीडी में हाइपरटेंशन पीड़ित मिले। 16 ड...