औरैया, नवम्बर 19 -- औरैया, संवाददाता। भाऊपुर अंडरपास के पास एक तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े दो पेड़ों के बीच जा फंसी। हादसे में कार सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से दोनों को कार से बाहर निकाला गया। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां एक की हालत गंभीर होने पर उसे कानपुर रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार, शहर के मुहल्ला तिलकनगर निवासी 25 वर्षीय गिरिराज शुक्ला अपने साथी ऋषि सविता निवासी आवास विकास कॉलोनी के साथ कार से भाऊपुर अंडरपास की ओर जा रहा था। बताया गया है कि रात करीब देर रात उनकी कार अचानक असंतुलित हो गई और सर्विस रोड के किनारे खड़े दो पेड़ों के बीच जाकर जोर से फंस गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए और दोनों युवक अंदर ही फंसे रह गए। हादसा होते ही पास क...