बहराइच, जून 2 -- जरवलरोड, संवाददाता। लखनऊ गोंडा हाईवे के तूफानी चौराहे पर सोमवार दोपहर गोंडा की तरफ जा रही तेज रफ्तार कार के चालक का संतुलन बिगड़ गया। असंतुलित कार डिवाइडर से टकराते हुए गहरे गड्ढे में जाकर पलट गई। जिसके चलते चालक सहित चार युवक घायल हो गए। घायलों का निजी चिकित्सक के यहां इलाज चल रहा है। यह हादसा सोमवार दिन में करीब 11.30 बजे जरवलरोड थाने के तूफानी चौराहे पर हुआ। लखनऊ के राजाजी पुरम निवासी अमित अग्रवाल पुत्र श्रीकांत अग्रवाल एक प्राइवेट कार से गोंडा अपने मित्र के यहां जा रहे थे। लखनऊ गोंडा हाईवे के जरवलरोड तूफानी चौराहे के निकट अचानक कार असंतुलित होकर हाईवे किनारे गहरे गड्ढे में जाकर पलट गई। तेज आवाज के साथ गड्ढे में पलटी कार के पीड़ित घायलों की मदद के लिए लोगों की भीड़ पहुंच गई। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से घायलों को एक निज...