शाहजहांपुर, दिसम्बर 2 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। मुमुक्षु शिक्षा संकुल में आयोजित शोकसभा में महामंडलेश्वर स्वामी असंगानंद सरस्वती को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उपस्थित सभी शिक्षकों व कर्मचारियों ने उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। स्वामी असंगानंद 90 वर्ष की आयु में सोमवार दोपहर 1 बजे ऋषिकेश स्थित परमार्थ निकेतन में ब्रह्मलीन हुए थे। वह मुमुक्षु आश्रम से 9 वर्ष की अवस्था में जुड़े थे और यहां संचालित दैवी संपद संस्कृत ब्रह्मचर्य महाविद्यालय के पुरातन छात्र भी रहे। शोकसभा में सचिव प्रो. अवनीश मिश्र, प्राचार्य प्रो. आर.के. आजाद, उपप्राचार्य प्रो. अनुराग अग्रवाल सहित शिक्षा संकुल की सभी संस्थाओं-एसएस कॉलेज, विधि महाविद्यालय, इंटर कॉलेज, संस्कृत महाविद्यालय एवं मुमुक्षु विद्यापीठ के शिक्षक-कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान क...