गिरडीह, अप्रैल 28 -- गिरिडीह। अंसगठित मजदूर मोर्चा और सेन्ट्रल काउंसिल ऑफ ट्रेड यूनियन (ऐक्टू) के आयोजन में 1 म‌ई को गिरिडीह के टुण्डी रोड स्थित मोहनपुर में अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस को मनाने के लिए विशाल मजदूर सभा का आयोजन किया जाएगा। सभा स्थल मोहनपुर से मजदूरों की रैली निकलेगी जो गादी श्रीरामपुर, अजीडीह के मुख्य मार्गों से चलकर पुनः सभास्थल पर पहुंचेगी जहां पर मजदूर आन्दोलन में शहीद हुए। अमर सेनानियों को प्रतीकात्मक शहीद वेदी पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की जायेगी। मजदूर सभा को टेड्र यूनियनों के नेताओं के अलावा भाकपा-माले के केन्द्रीय कमेटी सदस्य सह पोलित ब्यूरो मेम्बर हलधर महतो, केन्द्रीय कमेटी सदस्य सह बगोदर के पूर्व विधायक का. विनोद कुमार सिंह, निरसा के माले विधायक अरूप चटर्जी, भाकपा-माले के राज्य कमेटी सदस्य सह धनवार के पूर्व व...