धनबाद, नवम्बर 13 -- बाघमारा, प्रतिनिधि। बीसीसीएल ब्लॉक दो क्षेत्र के बेनीडीह कोलडंप में पर्याप्त मात्रा में कोयला की मांग को लेकर बुधवार की सुबह कोलडंप के असंगठित मजदूरों ने परिवहन व उत्पादन कार्य ठप कर दिया। इस दौरान असंगठित मजदूर नेता गोपाल चौहान के नेतृत्व में कोलडंप के मजदूरों ने प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की। मजदूर आउटसोर्सिंग कंपनियों व विभागीय माइंस से पर्याप्त मात्रा में कोयला की मांग कर रहे थे। कहा कि बेनीडीह कोलडंप में कोयला के आभाव होने से कोयला लोडिंग काम नहीं मिल रहा है। इससे उनके समक्ष भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। डीओ धारकों व ट्रक मालिकों को भी डंप में कोयला नहीं मिलने से ट्रक कई दिनों तक खड़े रह जाते हैं। क्षेत्रीय प्रबंधन जब-तक बेनीडीह कोलडंप को पर्याप्त मात्रा में कोयला उपलब्ध नहीं कराता है, तब-तक परिवहन व उत्पादन का...