धनबाद, अगस्त 5 -- भौंरा, प्रतिनिधि। बढ़ते प्रदूषण, स्वच्छ पेयजल आपूर्ति, बेरोजगारों को रोजगार, डीओ ट्रक की लोडिंग मैन्युअल कराने सहित अन्य मांगों को लेकर सोमवार को एटक से संबद्ध असंगठित मजदूर मोर्चा के बैनरतले असंगठित मजदूरों ने भौंरा फोर ए पैंच की ट्रांसपोर्टिंग ठप कर दी। इस दौरान प्रबंधन के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए धरना पर बैठ गए। नेताओं का कहना है कि जब तक हम लोगो की मांगों को प्रबंधन नहीं मान लेता है तब तक कोल ट्रांसपोर्टिंग बंद रहेगी। मोर्चा के नेता गफार अंसारी ने स्थानीय प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि मजदूरों की मांगों पर प्रबंधन से कई बार वार्ता हुई, लेकिन प्रबंधन सिर्फ आश्वासन ही दिया। इसका नतीजा है कि आज भी भौंरा की 15 से 20 हजार की आबादी प्रदूषण की मार झेल रही है। घर के अंदर रखे खाना, पानी अगर बिना ढके छोड़ दें तो वे फिर खाने...