बेगुसराय, सितम्बर 16 -- गढ़हरा (बरौनी)। असंगठित मजदूरों के एक समूह ने श्रीराम पासवान के नेतृत्व में सोमवार की शाम जदयू श्रम व तकनीक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष लाल बहादुर महतो से गढ़हरा में मिलकर विभागीय उदासीनता की शिकायत की। पीड़ित लोगों ने कहा क़ि सन 2018 से 2020 तक बड़ी संख्या में लोगों ने निबंधन कराया था। बीते दो-तीन साल से तीन हजार चिकित्सा सुविधा योजना का लाभ, औजार व साईकिल का लाभ नहीं मिल रहा है। श्री महतो ने कहा कि जल्द ही सम्बन्धित अधिकारी से मिलकर इस समस्या का हल निकालेंगे। मौके पर प्रदेश सचिव अरविन्द राय, तेघड़ा प्रखंड अध्यक्ष शम्भू राय, धर्मेंद्र राम, प्रमोद राय, राम अनुज राय, राम प्रकाश राय आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...