रांची, जुलाई 5 -- खलारी, संवाददाता। बचरा साइडिंग के असंगठित मजदूरों के हक अधिकार की मांग को लेकर पिपरवार महाप्रबंधक कार्यालय के समीप जेकेएलएम के द्वारा चल रहा अनिश्चितकालीन धरना शनिवार को लगातार छठे दिन भी जारी रहा। इस धरना-प्रदर्शन में जेकेएलएम अनुसूचित जाति मोर्चा के रांची जिला उपाध्यक्ष सह कांके विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी फूलेश्वर बैठा शामिल हुए और मजदूरों की मांग का समर्थन किया। इस धरना-प्रदर्शन प्रदर्शन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बचरा साइडिंग के असंगठित मजदूरों के हक अधिकार की लड़ाई के लिए जेएलकेएम पार्टी आर-पार की लड़ाई लड़ने को तैयार है। उन्होंने कहा कि बचरा साइडिंग के असंगठित मजदूरों की मांग पूरी तरह से जायज है, जिसे ट्रांसपोर्ट कंपनी को पूरा करना होगा। इस अवसर पर जेएलकेएम के रांची जिला संगठन मंत्री रतिया गंझू, कृष्णा या...