देहरादून, जुलाई 11 -- भारतीय मजदूर संघ ने पीएफ कमिश्नर को ज्ञापन सौंप पीएफ सुनिश्चित कराने की मांग की श्रमिकों का शोषण करने वाले संस्थानों के खिलाफ की जाए सख्त से सख्त कार्रवाई देहरादून, मुख्य संवाददाता। भारतीय मजदूर संघ ने असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को पीएफ की सुविधा न मिलने पर सवाल उठाए। पीएफ कमिश्नर को ज्ञापन सौंप तत्काल पीएफ की व्यवस्था सुनिश्चित कराने की मांग की। इसके साथ ही श्रमिकों का शोषण करने वाले संस्थानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश महामंत्री सुमित सिंघल ने प्रॉविडेंट फंड कमिश्नर विश्वजीत सागर से वार्ता में कहा कि राज्य में औद्योगिक प्रतिष्ठानों में कार्यरत लाखों श्रमिकों को भविष्य निधि जैसी मूलभूत सामाजिक सुरक्षा सुविधा दी जाए। हरिद्वार, रुद्रपुर, काशीपुर, सितारगंज, पंतनगर, देहरादून में हजारो...