शाहजहांपुर, मई 21 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। केंद्रीय श्रम संगठनों के आह्वान पर राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) के जिलाध्यक्ष पवन कुमार सिंह के नेतृत्व में संगठन से जुड़े श्रमिकों ने श्रम आयुक्त कार्यालय के सामने जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान श्रमिकों ने सहायक श्रमायुक्त नासिर खान को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मजदूरों के हितों से जुड़ी समस्याओं के त्वरित समाधान की मांग की गई। इसमें निजी चीनी मिलों अवध शुगर मिल रोजा, डालमिया चीनी मिल गिरगिचा निगोही एवं बजाज चीनी मिल मकसूदापुर की समस्याओं का उल्लेख किया गया है। प्रदर्शन को संबोधित करते हुए पवन कुमार सिंह ने कहा कि आज सबसे ज्यादा शोषण असंगठित क्षेत्र के मजदूरों का ही हो रहा है। औद्योगिक क्षेत्र के मजदूर न्यूनतम मजदूरी अधिनियम के तहत वेतन और सुविधाएं नहीं पा रहे हैं। युवा इंटक जिलाध्यक...