भभुआ, मई 25 -- पेज चार की खबर असंगठित क्षेत्र के कामगार देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित पंचायत के मुखिया उपेन्द्र पाण्डेय ने इस तरह के जागरूकता कार्यक्रमों की सराहना की भगवानपुर,एक संवाददाता। बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देशानुसार, जिला विधिक सेवा प्राधिकार कैमूर के तत्वावधान में असंगठित क्षेत्र के कामगारों को उनके अधिकारों और विभिन्न सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से रविवार को भगवानपुर प्रखंड के भगवानपुर पंचायत भवन में एक महत्वपूर्ण विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में असंगठित क्षेत्र से जुड़े श्रमिक, जैसे कि मनरेगा मजदूर, निर्माण श्रमिक, घरेलू कामगार, छोटे दुकानदार आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन ...