घाटशिला, सितम्बर 17 -- मुसाबनी, संवाददाता। सिंहभूम असंगठित कामगार यूनियन ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से आरोप लगाते हुए बताया है कि हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की मुसाबनी स्थित कंसंट्रेटर संयंत्र में मजदूरों की बहाली में पक्षपात किया जा रहा है। क्रेशर प्लांट में अब तक जितने भी मजदूर बहाल किए गए हैं, उनमें से 65% मजदूर किसी अन्य राज्य के हैं, लगभग 20 साल से यहां रह रहे हैं एवं मतदाता पहचान पत्र में आधार कार्ड में पता बदलकर क्रेशर प्लांट में स्थानीय एवं खतियानधारी का अधिकार मारकर नौकरी ले रहे हैं। विज्ञप्ति में कहा गया है कि माइनिंग एक्ट के तहत किसी भी कंपनी माइनिंग क्षेत्र के लिए स्थानीय नागरिक को पहली प्राथमिकता दी जानी है। लेकिन मुसाबनी स्थित क्रेशर प्लांट में अब तक जितने भी मजदूर की बहाली हुई है अधिकतर बहार के हैं, मुसाबनी क्रेशर प्लांट प्र...