नई दिल्ली, जनवरी 16 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली सरकार के श्रम मंत्री कपिल मिश्रा ने असंगठित, गिग और निर्माण श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा के दायरे में लाने के लिए शुक्रवार को अफसरों के साथ बैठक की। उन्होंने इस प्रक्रिया में तेजी लाने और नियमों को केंद्र सरकार के तय मानकों के अनुरूप रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि असंगठित एवं निर्माण श्रमिकों के लिए सरकार कल्याण बोर्ड बनाएगी। मंत्री कपिल मिश्रा ने इन श्रमिकों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए और सामाजिक सुरक्षा संहिता, 2020 के अंतर्गत बनाए गए नियमों के प्रकाशन एवं अधिसूचना से संबंधित तैयारियों को लेकर निर्देश जारी किए। इसमें असंगठित एवं निर्माण श्रमिकों के लिए कल्याण बोर्डों के गठन का प्रावधान है। बैठक के दौरान श्रम विभाग द्वारा चारों श्रम संहिताओं के अंतर्गत ब...