भदोही, नवम्बर 5 -- भदोही, संवाददाता। अनुपम, अलौकिक तथा अद्वितीय, दृश्य पूरे कालीन नगरी में बुधवार की शाम नजर आया। एक साथ जले असंख्य दीपों से चाहे वह ज्ञानपुर नगर में स्थित ऐतिहासिक ज्ञानसरोवर रहा हो या फिर बड़े शिवधाम गोपीगंज तथा शहर के देवालय। लेजर बीम तथा दीपोत्सव से निखरी अलौकिक छटा को लोग अपलक निहारने को विवश हो उठे। इस अलौकिक नजारे को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। उधर लोगों ने घर, मकान तथा प्रतिष्ठानों तक की रंग बिरंगे विद्युत झालरों से आकर्षक सजावट की गई। मौका था देव दीपावली पर्व का। जिले में पूरे उमंग एवं उत्साह के साथ मनाई गई। ज्ञानपुर विकास मंच के बैनर तले नगर की हृदयस्थली सिद्धपीठ बाबा हरिहरनाथ धाम स्थित ऐतिहासिक ज्ञानसरोवर की सीढ़ियों को असंख्य दीपों को सजाने का काम सुबह से ही शुरू कर दिया गया था। शाम होते ही सरोवर के स...