लखनऊ, दिसम्बर 14 -- अखिल भारतीय अनागत साहित्य संस्थान की ओर से त्रिवेणी नगर तृतीय में सरस अनागत काव्य एवं सम्मान गोष्ठी का आयोजन हुआ। इस मौके पर संस्थान की ओर से वरिष्ठ साहित्यकार अष्ठाना महेश प्रकाश को अनागत मार्तण्ड सम्मान एवं छाया त्यागी को अनागत कविता चंद्रिका सम्मान से नवाजा गया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया। वाणी वंदना राम सनेही विश्वकर्मा सजल एवं प्रवीण कुमार पांडेय आवारा ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार छंदकार संपत्ति कुमार मिश्र भ्रमर वैश्वारी ने किया। मुख्य अतिथि अष्ठाना महेश प्रकाश, विशिष्ट अतिथि इंदु प्रकाश द्विवेदी, जीएल गांधी एवं कैप्टन सरोज सिंह रहे। अनागत कविता आंदोलन के प्रणेता डॉ. अजय प्रसून की विशेष उपस्थिति में कुशल संचालन राम राज भारती ...