गाजीपुर, जून 29 -- मुहम्मदाबाद। नगर के अष्ट शहीद इंटर कॉलेज मुहम्मदाबाद के नए प्रबंध समिति का चुनाव रविवार को चुनाव अधिकारी शिवकुमार राय और पर्यवेक्षक सह जिला विद्यालय निरीक्षक अरविंद कुमार की देखरेख में संपन्न हुआ। जिसमें ऋषिकेश राय अध्यक्ष, दामोदर राय उपाध्यक्ष, अवध किशोर राय प्रबंधक, नरेंद्र कुमार राय उप प्रबंधक, रविंद्र नाथ राय कोषाध्यक्ष, समेत शिवशंकर राय, मृत्युंजय राय, रविंद्र नाथ राय, जितेंद्र नाथ राय, अवधेश राय, मंगला राय, अमिताभ राय आदि कार्यकारिणी के सदस्य निर्विरोध चुने गए। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को उपस्थित लोगों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर अष्ट शहीद इंटर कॉलेज मुहम्मदाबाद के प्रधानाचार्य शिव शंकर गिरी, पवन कुमार राय, रविंद्र नाथ शर्मा, सुबोध कुमार श्रीवास्तव समेत विद्यालय परिवार के कर्मचारी उपस्थित रहे।

हिंद...