बागपत, जुलाई 4 -- नगर के नेहरू रोड स्थित श्री 1008 पाश्र्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर प्रांगण में अष्टान्हिका पर्व पर श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान आयोजित किया गया। जिसमें जैन श्रद्धालुओं द्वारा भक्ति भाव से भाग लिया गया। इस दौरान मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। आयोजित कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने भगवान के गुणों की भक्ति पूर्वक पूजन करते हुए उन्हें अंगिकार करने का व्रत ग्रहण किया। विधान का आयोजन विधान आचार्य संदीप जैन, सह विधान आचार्य नेमचंद जैन, सतीश जैन के निर्देशन में हुआ। प्रात: काल में मंदिर के मूल नायक भगवान श्री 1008 पाश्र्वनाथ भगवान का अभिषेक एवं शान्तिधारा हुई। विधानाचार्य ने शांति धारा व मत्रोंचार के साथ विश्व शांति की कामना के लिए विधान शुरू कराया। आयोजन में पारस बाबा युवा समिति, राजा श्रेयांश आहार समिति एव...