मुजफ्फरपुर, नवम्बर 22 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। शिक्षा मंत्रालय की अष्टलक्ष्मी योजना से बिहार और उत्तर-पूर्व की संस्कृति जुड़ेगी। इसके लिए बीआरएबीयू सहित बिहार के सभी विश्वविद्यालयों के छात्र उत्तर-पूर्व के राज्यों में विश्वविद्यालय की तरफ से भेजे जाएंगे। उच्च शिक्षा निदेशक प्रो. एनके अग्रवाल ने इस बारे में सभी विश्वविद्यालयों के कुलसचिवों को पत्र लिखा है। इस योजना के तहत सभी विश्वविद्यालयों से दो-दो छात्र 14 दिनों के लिए उत्तर-पूर्वी राज्यों में भेजे जायेंगे। बीआरएबीयू के डीएसडब्ल्यू प्रो. आलोक प्रताप सिंह ने बताया कि दो विद्यार्थियों का चयन कर उनका नाम इस योजना के तहत भेजा जायेगा। इससे छात्रों का काफी विकास होगा। क्या है अष्टलक्ष्मी योजना शिक्षा मंत्रालय ने देश के उत्तर-पूर्वी राज्यों की संस्कृति के बारे में छात्रों को बताने के ल...