हाजीपुर, मई 1 -- महुआ। अष्टयाम यज्ञ के समापन पर सम्मान कार्यक्रम के बाद धोती और गमछा नहीं मिलने को लेकर विवाद पैदा हो गया। जिसको लेकर दो परिवारों के बीच जमकर मारपीट हो गई। जिसमें दोनों पक्ष के लोग घायल हुए। यह घटना सराय मुकुंदपुर गांव में घटी। बुधवार को मिली जानकारी के अनुसार उक्त गांव में ग्रामीणों के सहयोग से अष्टयाम यज्ञ हुआ था। जिसके बाद कार्यक्रम में सक्रिय सहयोग करने वाले लोगों का सम्मान हुआ। सम्मान में एक व्यक्ति को धोती गमछा नहीं मिलने को लेकर सोशल मीडिया पर बयान बाजी होने लगी। जिसको लेकर विवाद पैदा हो गया और मारपीट हो गई। बताया गया कि विवाद में नथुनी सिंह के पुत्र राहुल कुमार सिंह के अलावा परिवार के लोगों को मारपीट किया गया। इसमें राहुल कुमार के द्वारा थाने को आवेदन देकर कई लोगों को आरोपित किया गया है। शिवजी राय, रंजन कुमार, अनिल...