हाजीपुर, फरवरी 16 -- राजापाकर। संवाद सूत्र प्रखंड मुख्यालय के राजापाकर उत्तरी पंचायत की राजापाकर चौरी पर टोला वार्ड 8 में नवनिर्मित नीलकंठ तपेश्वर नाथ मंदिर में भोले बाबा के शिवलिंग स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा को लेकर चार दिवसीय अनुष्ठान रविवार से शुरू हुए। जिसमें हाथी, घोड़े, बैंड, बाजे के साथ भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। कौनहारा घाट से गंगाजल कलश में भरकर 551 महिलाओं द्वारा शनिचर हाट चौक स्थित काली स्थान परिसर से पंडित व वेदाचार्य द्वारा धार्मिक अनुष्ठान पूरी कर कलश यात्रा निकाली गई। जो प्रखंड मुख्यालय के राजापाकर बाजार हाई स्कूल चौक होते हुए नवनिर्मित मंदिर परिसर में पहुंची। वहीं कल सोमवार को शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा मंगलवार को सत्यनारायण पूजा व बुधवार को 24 घंटे का अष्टयाम यज्ञ प्रारंभ होगा। कलश यात्रा काफी भव्य एवं श्रद्धापूर्वक निका...