हाजीपुर, मई 4 -- राजापाकर। संवाद सूत्र प्रखंड के बखरी बड़ाई पंचायत के वनबीरा गांव में सोमवार से आयोजित होने वाले 24 घंटे के अष्टयाम यज्ञ को लेकर रविवार को 251 महिलाओं द्वारा कलश शोभा यात्रा निकाली गई। नारायणी नदी के कौनहारा घाट हाजीपुर से गंगाजल भरकर भलुई हाट पर लाए गए। जहां प्रसिद्ध आचार्य सह पंडित इंद्रेश झा द्वारा वैदिक अनुष्ठान उपरांत गंगाजल कलश में भरे गए। इसके बाद महिलाओं द्वारा हाथी, घोड़े, बैंड-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई। जो भलुई हाट से विभिन्न चौक चौराहों का भ्रमण करते हुए वनबीरा गांव स्थित यज्ञ स्थल पहुंची। वही कलश यात्रा को देखने के लिए सड़कों के दोनों किनारे महिला पुरुष बच्चों की भारी भीड़ देखी गई। भक्तिमय गानों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए यज्ञ के व्यवस्थापक राजेंद्र राय ने कहा कि कलश...