समस्तीपुर, अप्रैल 5 -- मोहनपुर। जलालपुर गांव में अष्टयाम संकीर्तन यज्ञ को शनिवार को कलशयात्रा का आयोजन किया गया । कलशयात्रा रसलपुर सीढ़ी घाट (गंगा नदी घाट) से शुरू हुई, जहां 301 कुमारी कन्याओं ने सिर पर गंगाजल से भरे कलशें उठाकर राधे राधे और जय श्री राम के उद्घोष के साथ जलालपुर गांव स्थित यज्ञ स्थल तक की पैदल यात्रा की। तदुपरांत जलालपुर गांव के पुरवारी टोला स्थित महावीर मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चारण के बाद कलश स्थापना की गई। मौके पर विधायक प्रतिनिधि रवीश कुमार सिंह, मनोज कुमार, शिव नरेश राय, दुखन राय, बुलकंद राय, संजीत कुमार, राज किशोर राय, अशोक कुमार राय सहित कई प्रमुख व्यक्ति उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...